Kahuara - Shree Lakshmi Pooja Samiti 2024 !! पैराडाइज नवयुवक क्लब कहुआरा स्थापित-2017

अगर आप इस वेबसाइट के किसी भी पोस्ट को 30 Sec से ज्यादा ऊपर निचे करके देखते या पढ़ते है तो आपको 50 पैसे तक कैशबैक मिल सकते है जब भी पोस्ट को पढ़े तो लॉग इन करके पढ़े तभी आपको पैसे मिलेंगे अगर कोई दिक्कत आ रहा हो तो हमसे संपर्क करे 7479791783

Share Post Whatsapp Twitter
Img
Lakshmi Pooja 2024 - Kahuara
कहुआरा पंचायत पैराडाइज लक्ष्मी पूजा समिति - 2024

आप सभी ग्रामवाशियों को पैराडाइस लक्ष्मी पूजा समिति की तरफ से हार्दिक अभिनन्दन 

लक्ष्मी पूजा का यह पवन त्योहार कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन पड़ने वाला वह लोकप्रिय उत्सव है जिसकी सभी को प्रतीक्षा रहती है। इस दिन भगवान गणेश जी और माता लक्ष्मी जी की पूजा का विशेष महत्व है। धन, संपत्ति, वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए भक्त दिवाली की रात शुभ मुहूर्त में माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं। इस पूजा में बहुत सी सामग्रियों की जरूरत होती है। यहां देखें इन सामग्री की लिस्ट।

लक्ष्मी पूजा में लगने बाले सामग्री 
  • फल
  • फूल
  •  धूप
  • दीप
  •  हल्दी
  • अखंडित चावल
  • बताशा
  • सिंदूर
  • कुमकुम
  • अबीर-गुलाल
  • सुगंधित द्रव्य
  • नैवेद्य

श्री लक्ष्मी पूजा समिति कचहरी के प्रांगण में,कहुआरा पैराडाइज नवयुवक क्लब (कहुअरा)के सभी सदस्य का लिस्ट निचे है।

पैराडाइज नवयुवक क्लब (कहुआरा) का सदस्य 
  • अभिनन्दन कुमार
  • राजू कुमार
  • धीरज कुमार
  • अमरजीत कुमार
  • मंजीत कुमार
  • रौशन कुमार
  • राकेश कुमार
  • विक्की कुमार
  • मुकेश कुमार
  • ...इत्यादी और लोग है।

गंगाजल मिलाकर स्नान कर साफ-सुथरे वस्त्र धारण कर लें। लकड़ी की चौकी पर लाल या पीले रंग का वस्त्र बिछाएं और इस स्थान पर गंगाजल का छिड़काव कर पवित्र करें। इस चौकी पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्तियां स्थापित कर लें। सर्वप्रथम विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा करें और उसके बाद माता लक्ष्मी का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें और श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाये। इसके साथ ही फूल, धुप, दीप, इलायची, सुपारी और भोग आदि आर्पित करें। माता की आरती करके पूजा संपन्न करें।